scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Voda-Idea के मिनिमम रिचार्ज प्लान अब 20 रुपये से शुरू

Voda-Idea के मिनिमम रिचार्ज प्लान अब 20 रुपये से शुरू
  • 1/8
इस साल की शुरुआत में वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए मिनिमम रिचार्ज प्लान को पेश किया था. हालांकि बीतते समय के साथ इस कीमत को और कम करने की जरूरत महसूस होने लगी. अब कंपनी ने मिनिमम रिचार्ज प्लान को 24 रुपये से घटाकर 20 रुपये तक कर दिया है.
Voda-Idea के मिनिमम रिचार्ज प्लान अब 20 रुपये से शुरू
  • 2/8
सबसे पहले एयरटेल और टाटा डोकोमो की तरफ से डेटा और वॉयस कॉलिंग के बिना 23 रुपये का प्लान पेश किया गया था. इसके बाद वोडाफोन आइडिया ने भी 24 रुपये वाले प्लान को पेश किया था.
Voda-Idea के मिनिमम रिचार्ज प्लान अब 20 रुपये से शुरू
  • 3/8
रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को वोडाफोन और आइडिया दोनों ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है. ये एक ओपन मार्केट प्लान है और वोडफोन और आइडिया के सारे सर्किलों में सारे प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.  
Advertisement
Voda-Idea के मिनिमम रिचार्ज प्लान अब 20 रुपये से शुरू
  • 4/8
ये प्लान उन ग्राहकों के लिए है, जो केवल अपने अकाउंट की वैलिडिटी बढ़ाना चाहते हैं. ना कि डेटा या कॉलिंग के फायदे चाहते हैं. इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.
Voda-Idea के मिनिमम रिचार्ज प्लान अब 20 रुपये से शुरू
  • 5/8
24 रुपये वाले प्लान के साथ फ्री कॉलिंग बेनिफिट्स की बात करें तो वोडाफोन आइडिया की ओर से 100 ऑन-नेट नाइट कॉलिंग मिनट्स को शामिल किया गया है. ये 11:00PM से 6:00AM तक लागू होगा.
Voda-Idea के मिनिमम रिचार्ज प्लान अब 20 रुपये से शुरू
  • 6/8
आपको बता दें ये ऑन-नेट कॉलिंग मिनट्स हैं. यानी इसका फायदा ग्राहकों को तब ही मिलेगा जब वे वोडा टू वोडा या आइडिया टू आइडिया कॉल करेंगे.

Voda-Idea के मिनिमम रिचार्ज प्लान अब 20 रुपये से शुरू
  • 7/8
दूसरे STD और लोकल कॉल्स के लिए ग्राहकों को 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से भुगतान करना होगा. वहीं प्रति 10KB डेटा के लिए 4 पैसे और प्रति MB के लिए 4 रुपये का भुगतान करना होगा. रोमिंग के लिए चार्ज की दर अलग होगी.
Voda-Idea के मिनिमम रिचार्ज प्लान अब 20 रुपये से शुरू
  • 8/8
दूसरी तरफ लोकल SMS के लिए प्रति मैसेज 1 रुपये और नेशनल SMS के लिए 1.5 प्रति मैसेज भुगतान करना होगा.
Advertisement
Advertisement