Reliance Jio Fiber ब्रॉडबैंड यूजर्स में ठीक उसी तरह खलबली मचाएगा जैसा Jio Sim ने मोबाइल फोन यूजर के साथ किया है. Reliance Industries Limited की AGM में कंपनी ने JioFiber के कमर्शियल लॉन्च का ऐलान कर दिया था.
हालांकि प्लान के बारे में तमाम जानकारियां 5 सितंबर को मिलेंगी. क्योंकि इसी दिन कंपनी एक साथ 1600 शहरों में इसकी शुरुआत करेगी. कई जगहों पर JioFiber की टेस्टिंग लगभग एक साल से हो रही है और अब ये सभी यूजर्स के लिए तैयार है.
Jio Sim की तरह लाइन लगने की जरूरत नहीं
अगर आपको याद हो तो जियो सिम आने के बाद रिलांयस डिजिटल स्टोर पर लंबी कतार लगनी शुरू हुई. देश भर में लोगों ने स्टोर पर काफी मशक्कत करने के बाद सिम हासिल किया. लेकिन ब्रॉडबैंड के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है.
कंपनी की वेबसाइट पर काफी समय से इसके लिए रजिस्टर करने का ऑप्शन है. अब भी यहां नाम, ईमेल आईडी और ऐड्रेस दर्ज करके रजिस्टर कर सकते हैं. आगे का प्रोसेस 5 सितंबर को ऐलान होगा. प्लान की शुरुआत 700 रुपये से शुरू होगी.
मोटे तौर पर प्लान को दो कैटिगरी में बांटा जा सकता है. पहला सिर्फ इंटरनेट का प्लान और दूसरा बंडल प्लान. बंडल प्लान में Jio TV के प्लान होंगे और साथ ही कुछ अन्य सर्विस भी दी जाएगी. सबसे महंगा मंथली प्लान 10000 रुपये का होगा जिसके तहत इंटरनेट के साथ टीवी के भी प्लान मिलेंगे.
Reliance Jio सिम की तरह ही यहां भी मिलेगा प्रिव्यू ऑफर
Reliance Jio Fiber के तहत भी महीने भर के लिए कस्टमर्स को फ्री इंटरनेट मिलेगा. लेकिन इसके लिए कई शर्तें हैं. आपको घर पर डिवाइस इंस्टॉल करानी होगी और इसके लिए आपको रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट करना है.
प्रिव्यू ऑफर में 100Mbps स्पीड के साथ ब्रॉडबैंड मिलेगा, लेकिन 40GB की कोटा होगा.
40GB डेटा खत्म होने के बाद आपको टॉप अप कराना होगा. आपको बता दें कि प्रिव्यू ऑफर के तहत 1Gbps की स्पीड नहीं मिलेगी. इसके लिए आपको पैसे देना होगा और पूरा प्लान लेना होगा. कंपनी ने कहा है कि कनेक्शन लेने पर लैंडलाइन फ्री दिया जाएगा.
Reliance Jio Fiber के आने के बाद एयरटेल और बीएसएनएल जैसी कंपनियां भी नए ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आएंगे.