scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

त्योहारी मौसम में अपडेट हुई टाटा Safari Storme

त्योहारी मौसम में अपडेट हुई टाटा Safari Storme
  • 1/8
टाटा मोटर्स ने अपनी Safari Storme SUV को 17-इंच अलॉय व्हील्स के साथ अपडेट किया है. Tata Safari Storme का टॉप-स्पेक VX वेरिएंट अब 17-इंच अलॉय व्हील के साथ आएगा. वहीं LX और EX ट्रिम्स में अभी भी 16-इंच अलॉय व्हील्स ही दिए जाएंगे.
त्योहारी मौसम में अपडेट हुई टाटा Safari Storme
  • 2/8
बड़े अलॉय व्हील्स 2WD और 4WD दोनों मॉडलों में दिए जाएंगे. 17-इंच अलॉय व्हील्स के अलावा टाटा सफारी स्टॉर्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
त्योहारी मौसम में अपडेट हुई टाटा Safari Storme
  • 3/8
टाटा सफारी स्टॉर्म 2.2-लीटर Varicor डीजल इंजन के साथ आती है और ये पावर ऑप्शन में उलब्ध है.
Advertisement
त्योहारी मौसम में अपडेट हुई टाटा Safari Storme
  • 4/8
LX और EX ट्रिम में डीजल इंजन 148bhp का पावर और 320Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
त्योहारी मौसम में अपडेट हुई टाटा Safari Storme
  • 5/8
वहीं इस एसयूवी के VX और VX 4x4 ट्रिम में इंजन 154bhp का पावर और 400Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए यहां 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
त्योहारी मौसम में अपडेट हुई टाटा Safari Storme
  • 6/8
Tata Safari Storme SUV में ढेरों फीचर्स दिए गए हैं जैसे इसमें हार्मन द्वारा तैयार किया गया ConnectNext म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर्स के साथ इेलेक्ट्रिकली फोल्डेबल और एडजस्टेबल ORVMs, रूफ माउंटेड रियर AC वेंट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रोजेक्टर हेडलैम्प और पडल लैम्प मौजूद हैं.

त्योहारी मौसम में अपडेट हुई टाटा Safari Storme
  • 7/8
टाटा सफारी स्टॉर्म में मौजूद सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यहां डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, EBD, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक और इंजन इम्मोबिलाइजर दिया गया है. टाटा सफारी पांच कलर ऑप्शन- अर्बन ब्रोंज, आर्कटिक सिल्वर, स्काई ग्रे, आर्कटिक वाइट और पर्ल वाइट में उपलब्ध है.

त्योहारी मौसम में अपडेट हुई टाटा Safari Storme
  • 8/8
साथ ही आपको बता दें टाटा मोटर्स की ओर से प्रीमियम SUV Harrier भी लॉन्च होनी है. इसे भारतीय बाजार में 2019 में उतारा जाएगा. नई टाटा Harrier H5X कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है और ये SUV कंपनी की इंपैक्ट डिजाइन 2.0 फिलॉसफी पर बेस्ड है. नई Tata Harrier SUV की बुकिंग 15 अक्टूबर यानी आज से शुरू हो गई है.
Advertisement
Advertisement