भारत में Poco X2 की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. Poco X2 तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है और फ्लिपकार्ट पर 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 500 रुपये तक बढ़ा दी गई है. वहीं, ई-कॉमर्स साइट पर 6GB + 64GB और 6GB + 128GB की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
शाओमी के इस सब-ब्रांड ने अप्रैल में Poco X2 के सारे वेरिएंट्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी. ये बढ़ोतरी लॉन्चिंग के दो महीने के भीतर ही कर दी गई थी. इसके बाद मई में कंपनी ने फोन 6GB रैम वेरिएंट्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी.
फ्लिपकार्ट पर Poco X2 के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 500 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 21,499 रुपये हो गई है. इसकी पुरानी कीमत 20,999 रुपये थी. Poco X2 के इस वेरिएंट की कीमत अप्रैल में 19,999 रुपये से बढ़कर 20,999 हो गई थी. कीमत में बढ़ोतरी GST प्राइस हाइक होने के बाद की गई थी.
Poco X2 के 6GB + 64GB और 6GB + 128GB वेरिएंट्स क्रमश: 17,499 रुपये और 18,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. Poco X2 की भारत में लॉन्चिंग फरवरी में की गई थी.
Poco X2 के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 11 पर चलता है और इसमें 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) RealityFlow 120Hz डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मौजूद है.
इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. इसके अलावा इसमें 8MP सेकेंडरी कैमरा और दो 2MP के सेंसर्स भी दिए गए हैं. फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 20MP और 2MP के दो कैमरे दिए गए हैं. इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 27W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है.