scorecardresearch
 

Yu Yureka Note की बिक्री शुरू, कीमत 13,499 रु.

पिछले सप्ताह Yu का नया फैबलेट लॉन्च हुआ था. अब इसकी बिक्री 13,499 रुपये  में शुरू हो गई है.

Advertisement
X
Yu Yureka Note
Yu Yureka Note

माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी Yu के नए फैबलेट Yu Yureka Note की बिक्री शुरू हो गई है. इसकी कीमत 13,499 रुपये है और आप इसे रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि फिलहाल यह ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध नहीं होगा.

6 इंच एचडी स्क्रीन वाले इस फैबलेट में MediaTek ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है.

एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉपर पर चलने वाले इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें साउंड क्वॉलिटी के इंप्रूवमेंट के लिए NXP Smart PA टेक्नॉलोजी से लैस डुअल स्पीकर दिया गया है.

इस फैबलेट की बैट्री 4,000mAh की है, जो अच्छा बैकअप दे सकती है . कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें 4G LTE, ब्लूटूथ,जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement