scorecardresearch
 

अब सिर्फ 30 सेकेंड में अपना मोबाइल फोन रीचार्ज कीजिए

इजराइल की एक कंपनी ने दावा किया है कि उसने एक ऐसी टेक्नोलॉजी तैयार कर ली है जिससे किसी भी मोबाइल फोन को सेकेंडों में चार्ज किया जा सकता है.

Advertisement
X
बैटरी चार्जर
बैटरी चार्जर

इजराइल की एक कंपनी ने दावा किया है कि उसने एक ऐसी टेक्नोलॉजी तैयार कर ली है जिससे किसी भी मोबाइल फोन को सेकेंडों में चार्ज किया जा सकता है. इस टेक्नोलॉजी से कार बैटरी मिनटों में चार्ज हो सकती है. इस टेक्नोलॉजी से कंज्यूमर इंडस्ट्रीज को बहुत सहारा मिलेगा.

इसके लिए नैनौ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके कृत्रिम अणु को संश्लेषित किया जाता है. तेल अवीव की कंपनी स्टोरडॉट ने कहा कि उसने एक ऐसी बैटरी बनाई है जो कहीं ज्यादा चार्ज स्टोर कर सकती है. यह एक बड़े स्पॉन्ज की तरह है जो बहुत ज्यादा पॉवर सोख लेता है और अपने पास रख लेता है.

फिलहाल इस टेक्नोलॉजी से बनी बैटरी का आकार बड़ा है. इसे मोबाइल फोन में फिट नहीं किया जा सकता है लेकिन कंपनी इस पर भी काम कर रही है और 2016 तक ऐसी बैटरी बन जाएगी जो मोबाइल फोन जैसे छोटे उपकरणों में लग जा सकेंगे और महज 30 सेकेंड में चार्ज हो जाएंगे.

स्टोरडॉट के संस्थापक डोरोन मियर्सडॉर्फ ने कहा कि ये नए पदार्थ हैं और जो पहले कभी विकसित नहीं किए गए हैं.

Advertisement

- इनपुट एजेंसी

Advertisement
Advertisement