'चीन की एप्पल' का दर्जा पा चुकी मोबाइल निर्माता कंपनी xiaomi इस वक्त सातवें आसमान पर है. यह वाजिब भी है क्योंकि भारतीय बाजार में कंपनी के Mi3 स्मार्टफोन को हाथों-हाथ लिया गया है. ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध इस फोन का पूरा स्टॉक मंगलवार को महज कुछ सेकेंड में बिक गया. यही नहीं, इस दौरान ट्रैफिक के कारण रिटेल वेबसाइट क्रैश भी हो गई.
जानकारी के मुताबिक, कुल डेढ़ लाख लोगों ने इस फोन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जबकि मंगलवा को सिर्फ 15,000 फोन ही बिकने थे. बताया जाता है कि दोपहर दो बजे जैसे ही जिओमी ने स्मार्टफोन की बिक्री शुरू की, साइट का सर्वर बैठ गया. इसके कुछ ही देर बाद वहां स्मार्टफोन के आउट ऑफ स्टॉक होने का संदेश दिखने लगा.
गौरतलब है कि यह तीसरी बार है जब इस स्मार्टफोन को बेचने के दौरान फ्लिपकार्ट की वेबसासाइट क्रैश हो गई. पिछली बार ऑनलाइन रिटेलर ने महज 5 सेकेंड में Mi3 का पूरा स्टॉक बेच दिया था.
इस स्मार्टफोन की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हो रहा है. इसकी अगली बिक्री 12 अगस्त को की जाएगी. फोन की कीमत 13,999 रुपये है.
xiaomi Mi3 का पूरा ब्योरा:
डिस्प्ले- 5-inch Full HD 1080p
एंड्रॉयड- 4.4
प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 800 8274AB
रैम- 2GB
मेमोरी- 16 GB
कैमरा- 13 Mp रीयर, फ्रंट- 2Mp
फ्लैश- डुअल एलईडी
कनेक्टिविटी- 3G(WCDMA) और 2G(GSM)
ब्लूटूथ, वाईफाई
बैटरी- 3050 mAh