scorecardresearch
 

सिर्फ 39 मिनट में बिक गया जियोमी Mi3 का सारा स्टॉक

चीन की कंपनी जियोमी के शानदार स्मार्टफोन Mi3 को ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया. पिछले हफ्ते कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और इसकी कीमत रखी थी 13,999 रुपये.

Advertisement
X
जियोमी Mi3
जियोमी Mi3

चीन की कंपनी जियोमी के शानदार स्मार्टफोन Mi3 को ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया. पिछले हफ्ते कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और इसकी कीमत रखी थी 13,999 रुपये.

पहले तो फ्लिपकार्ट के ग्राहकों और खास ग्राहकों को इसकी खरीद के लिए वरीयता दी गई. आज उन लोगों के लिए बिक्री शुरू की गई, जिन्होंने 21 जुलाई तक पंजीकरण कराया था. जियोमी ने पहले ही घोषणा की थी कि इस फोन का लिमिटेड स्टॉक ही उपलब्ध होगा. कल तक एक लाख लोगों ने आज के सेल के लिए रजिस्टर्ड कराया था.

कंपनी ने अभी थोड़ी देर पहले ट्वीट किया कि Mi3 का सारा स्टॉक सिर्फ 38 मिनट और 50 सेकेंड में बिक गया. कई ग्राहक फोन को खरीद पाने में असरमथ रहे क्योंकि वेबसाइट पर बहुत दबाव था. कंपनी ने फिर से ग्राहकों का रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है.

यह 28 जुलाई तक चलेगा. अगली बिक्री 29 जुलाई को होगी. कंपनी ने साफ कर दिया है कि इस बार भी सीमित स्टॉक उपलब्ध होगा.

Advertisement
Advertisement