चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने भारत में सलाना दिवाली सेला का ऐलान कर दिया है. Diwali with MI सेल की शुरुआत 28 सितंबर से शुरू हो रहा है. ये सेल 4 अक्टूबर तक चलेगी और इस दौरान शाओमी की वेबसाइट सहित फ्लिपकार्ट और Amazon India की वेबसाइट से भी कंपनी के प्रोडक्ट्स डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे.
Redmi Note 7 Pro भारत में काफी पॉपुलर स्मार्टफोन है और इस फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. ये डिस्काउंट 6GB रैम 128GB मेमोरी, 6GB रैम 64GB मेमोरी पर लागू होगा. यानी इसे आप 10,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इसके अलावा Redmi Note 7S पर भी डिस्काउंट मिलेगा.
इस स्मार्टफोन का 3GB वेरिएंट 8,999 रुपये का मिलेगा, जबकि 4GB वेरिएंट को आप 9999 रुपये में खरीद पाएंगे. यानी इस पर 3000 और 4000 रुपये की छूट मिलेगा.
Diwali Gold Rush
Xiaomi India की वेबसाइट पर कई नए ऑफर्स भी होंगे. इस गोल्ड रश ऑपर के तहत कस्टमर्स गोल्ड क्वॉइन हासिल कर सकते हैं और शाओमी की तरफ से गिफ्ट्स भी पा सकते हैं. कंपनी ने 2 करोड़ रुपये तक का कूपन रखा है. Mi Store ऐप पर 23 सितंबर से 28 सितंबर तक चलेगा.
Re 1 Flash Sale
पिछली बार की तरह इस बार भी 1 रुपये का सेल होगा. इसके तहत हर दिन 1 रुपये में 2 प्रोडक्ट्स बेचे जाएंगे. यह सेल 6 दिन तक लगातार Xiaomi की वेबसाइट पर रहेगा. 1 रुपये का फ्लैश सेल कुछ सेकंड्स में ही खत्म हो जाता है.
ये हैं एडिशनल डिस्काउंट
--- Amazon India की वेबसाइट पर SBI कार्ड से खरीदारी करने पर 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.
--- Flipkart की वेबसाइट से खरीदारी करने के पर ICICI और Axis बैंक डेबिट कार्ड यूजर्स को 10% का डिस्काइंट मिलेगा.
--- Mi.com पर एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.
स्मार्टफोन्स के अलावा TV पर भी डिस्काउंट मिलेगा
--- Mi TV 4X के 65 इंच मॉडल को 29 अगस्त के रात 12 बजे से 54999 रुपये के ऑफर प्राइस के साथ प्री बुकिंग करा सकते हैं.
--- Mi TV 4X का 50 इंच मॉडल भी Mi.com, Amazon और Mi Home स्टोर्स पर 29999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध होगा.
--- Mi Smart Water Purifier भी 11,999 रुपये में मिलेगा.