WhatsApp मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट पर काम किया जा रहा है. लेकिन अब धीरे धीरे ये क्लैरिटी भी मिल रही है कि ये फ़ीचर काम कैसे करेगा. यानी एक वॉट्सऐप अकाउंट को एक ही साथ अलग अलग डिवाइस पर कैसे चलाया जा सकेगा.
अब तक वॉट्सऐप के बार में सिर्फ़ एक ही डिवाइस पर चलता है. हम यहां वॉट्सऐप वेब की बात नहीं कर रहे हैं. WhatsApp के फ़ीचर्स का ट्रैक रखने वाली वेबाइसट Wabetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप के चैट बैकअप हर डिवाइस के साथ सिंक हो सकेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक़ वॉट्सऐप डेस्कटॉप को इस टेस्ट के लिए यूज किया गया है. वॉट्सऐप चैट्स के अलग अलग डिवाइस के साथ सिंक होने के लिए वाईफ़ाई कनेक्शन की ज़रूरत पड़ सकती है.
यानी वॉट्सऐप का जब मल्टिपल डिवाइस फ़ीचर जारी किया जाएगा तो यूज़र्स का चैट्स उन डिवाइस में आ जाएगा जिनमें वो वॉट्सऐप यूज करते हैं. ये यूज़र्स की सहूलियत को ध्यान में रख कर किया जा रहा है.
फिहलाल कंपनी के तरफ़ से वॉट्सऐप के इस फ़ीचर के बारे में को ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया ह. लेकिन कंपनी इसकी टेस्टिंग लंबे समय से कर रही है.
उम्मीद की जा रही है कि मल्टिपल डिवाइस फ़ीचर को कंपनी अगले एक से दो महीने में लॉन्च कर सकती है. क्योंकि अब ये फ़ीचर टेस्टिंग के एडवांस्ड स्टेज में पहुंच चुका है.