scorecardresearch
 

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी कोर 2 की कीमतों में भारी कटौती की

कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने अपने डुअल सिम हैंडसेट गैलेक्सी कोर 2 की कीमतें घटा दी हैं. यह फोन 12,000 रुपये में लॉन्च हुआ था लेकिन अब इसकी कीमत 9,000 रुपये से भी कम हो गई है. सैमसंग की वेबसाइट पर इसकी कीमत घटकर 8,007 रुपये हो गई है.

Advertisement
X
सैमसंग गैलेक्सी कोर 2
सैमसंग गैलेक्सी कोर 2

कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने अपने डुअल सिम हैंडसेट गैलेक्सी कोर 2 की कीमतें घटा दी हैं. यह फोन 12,000 रुपये में लॉन्च हुआ था लेकिन अब इसकी कीमत 9,000 रुपये से भी कम हो गई है. सैमसंग की वेबसाइट पर इसकी कीमत घटकर 8,007 रुपये हो गई है.

यह फोन 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है और ऐंड्रॉयड 4.4.2 पर आधारित है. इस डुअल सिम हैंडसेट का स्क्रीन 4.5 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 800x480 पिक्सल है. इसका रैम 768 एमबी है और इंटरनल स्टोरेज 4 जीबी है. इसका माइक्रो एसडी कार्ड 64 जीबी सपोर्ट करता है.

इसका रियर कैमरा 5 एमपी का है जबकि फ्रंट कैमरा वीजीए है. इसका वजन 138 ग्राम है और मोटाई 9.8 मिमी है. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस वगैरह फीचर हैं.

Advertisement
Advertisement