scorecardresearch
 

सैमसंग पेश करेगा शानदार डिजाइन वाला गैलेक्सी अल्फा, 27 को लॉन्च‍िंग

कोरियाई कंपनी सैमसंग अपना नया हैंडसेट गैलेक्सी अल्फा 27 सितंबर को पेश करेगी. इसकी डिजाइन शानदार है और यह बेहद हल्का है. यह दो मॉडलों में उपलब्ध है और एंड्रॉयड (किटकैट) पर आधारित है.

Advertisement
X
सैमसंग का गैलेक्सी अल्फा
सैमसंग का गैलेक्सी अल्फा

कोरियाई कंपनी सैमसंग अपना नया हैंडसेट गैलेक्सी अल्फा 27 सितंबर को पेश करेगी. इसकी डिजाइन शानदार है और यह बेहद हल्का है. यह दो मॉडलों में उपलब्ध है और एंड्रॉयड (किटकैट) पर आधारित है.

गैलेक्सी अल्फा की स्क्रीन 4.7 इंच की है और यह सुपर एमोलेड डिस्पले वाला है जिसका रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है. इस हैंडसेट का वजन बैटरी के साथ सिर्फ 115 ग्राम है. यह बेहद पतला भी है और इसकी मोटाई 6.7 मिमी है. इसके भारतीय संस्करण में एग्जिनोस ऑक्टा कोर प्रोसेसर है.

इसका रैम 2जीबी का है और इसमें 32 जीबी इंटरनल ROM है. लेकिन इसमें कोई माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट नहीं है. इसका रियर कैमरा 12 एमपी का ऑटो फोकस है और 2160 वीडियो प्रति 30 फ्रेम की रफ्तार से शूट करता है. इसका फ्रंट कैमरा 1 एमपी का है.

इसके अन्य फीचर हैं- 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, हार्ट रेट सेंसर और फिंगर प्रिंट स्कैनर. इसकी बैटरी 1800 एमएएच की है. कंपनी ने इस फोन की कीमत वगैरह अभी घोषित नहीं की है. इनकी घोषणा 27 सितंबर को होगी.

Advertisement
Advertisement