scorecardresearch
 

Samsung ने Galaxy Note 5 के लिए जारी किया मार्शमैलो का अपग्रेड

सैमसंग हमेशा से नए वर्जन का एंड्रॉयड अपडेट काफी देर से देता है.  एंड्रॉयड N का डेवलपर प्रिव्यू आ गया है तब कंपनी ने अपने हाई एंड डिवाइस गैलेक्सी Note 5 में मार्शमैलो देने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Galaxy Note 5
Galaxy Note 5

सैमसंग ने भारत में Galaxy Note 5 के लिए एंड्रॉयड के नए वर्जन मार्शमैलो का अपडेट जारी कर दिया है. कस्टमर्स को उनके स्मार्टफोन में OTA अपडेट का नोटिफिकेशन मिलना शुरू होगा. इस अपडेट के साथ मार्च सिक्योरिटी अपडेट भी शामिल है.

कंपनी के मुताबिक इस अपडेट के साथ गैलेक्सी नोट 5 में अपग्रेडेड टचविज मिलेगा और इसका विजुअल डिजाइन भी बदलेगा. इसके अलावा इसमें एडवांस्ड पावर सेविंग मोड मिलेगा जिससे बैक्रगाउंड डेटा को बंद करके बैट्री सेविंग की जा सकती है.

इसके साथ एक नया वाइब्रेशन पैटर्न कॉन्सेप्ट जुड़ा है जो थीम्स,ईमेल, आइकन और विजेट्स को पहले से बेहतर बनाएगा. नया अपडेट 1.26GB का है इसलिए यूजर्स वाईफाई से कनेक्ट करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

गौरतलब है कि मार्शमैलो में कई फीचर्स हैं जो बेहतर साबित हो रहे हैं . इनमें गूगल नाउ ऑन टैप फीचर, क्रोम फीटर, वेब लिंक्स, एंड्रॉयड पे मोबाइल पेमेंट सिस्टम और डेवलपर्स के लिए फिंगरप्रिंट एपीआई शामिल है.

Advertisement

इसके अलावा सभी तरह के नोटिफिकेशन को ब्लॉक करने के लिए डु नॉट डिस्टर्ब का फीचर दिया गया है. साथ ही बैट्री सेविंग के लिए इन्बिल्ट डोज मोड दिया गया है जो स्टैंडबाइ एप्स को बंद करके बैट्री सेविंग करता है.

Advertisement
Advertisement