एप्पल का 4इंच का iPhone SE लॉन्च हो गय है. कंपनी के मुताबिक भारत में इसकी शुरुआती कीमत 39,000 रुपये होगी. हालांकि लॉन्च इवेंट के बाद कंपनी ने गलती से इसका दाम 30,000 रुपये बताया था.
जाहिर है 39,000 रुपये में यह फायदे का सौदा तो नहीं है. लेकिन ऐसा संभव है कि भारत में यह MRP से कम कीमत पर मिले. कोच्च्ि के एक रिटेलर ITNet Infocom ने दावा किया है कि वह भारत में iPhone SE को इसकी MRP पर बेचने की बजाय 30,000 रुपये में ही बेचेगा. इससे यह उम्मीद की जा सकती है कि भारत में आने के कुछ दिनों या महीनों के बाद यह 30,000 रुपये में बिकने लगे.
रिटेलर ने 30,000 रुपये में बेचने का किया दावा
ITNet Infocom के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है,' हम आश्वासन देते हैं कि मई तक iPhone SE 30,000 रुपये में बेचेंगे'
I can assure you we will be selling SE like hot cakes at 30K pricing in May
— ITNET (@itnetinfocom) March 22, 2016
यह भी पढ़ें: iPhone SE आपके लिए घाटे का सौदा..
iPhone 6S भी MRP से कम कीमत पर मिलता है
कई बार भारत में स्मार्टफोन्स MRP से काफी कम कीमत पर बेचे जाते हैं. ऐसा करने में रिटेलर्स का बड़ा हाथ होता है क्योंकि वो कम दाम में बेचकर ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को लुभाने की कोशिश करते हैं. यही वजह है कि iPhone 6S बाजार और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 42,000 में मिल रहा है जबकि इसकी MRP 60,000 रुपये से भी ज्यादा है.