scorecardresearch
 

Samsung का बजट स्मार्टफोन Galaxy M33 5G आज होगा लॉन्च, मिलेगी दमदार बैटरी

Samsung Galaxy M33 5G को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत 20 हजार से 25 हजार रुपये के बीच हो सकती है. इसे Amazon के जरिए बेचा जाएगा.

Advertisement
X
Samsung Galaxy M33
Samsung Galaxy M33
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon से बेचा जाएगा ये स्मार्टफोन
  • कंपनी का मिडरेंज स्मार्टफोन है Galaxy M33

Samsung आज अपने लेटेस्ट M-सीरीज स्मार्टफोन Galaxy M33 को भारत में लॉन्च करेगा. कंपनी की Galaxy M-सीरीज मिडरेंज सेगमेंट में काफी ज्यादा पॉपुलर है. ये कम कीमत पर अच्छे फीचर्स के साथ आता है. 

Samsung Galaxy M33 5G लॉन्च इवेंट 

Samsung Galaxy M33 5G को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. यूजर्स लॉन्च इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल के जरिए देख सकते हैं. ई-कॉमर्स साइट Amazon ने प्रोडक्ट के लिए एक डेडिकेटेड पेज भी बना दिया है. 

ये भी पढ़ें:- कॉल करने पर अब आपको नहीं सुनाई देगी COVID-19 कॉलर ट्यून

इससे ये साफ हो गया है कि इस हैंडसेट को Amazon के जरिए ही बेचा जाएगा. भारत में Samsung Galaxy M33 5G की कीमत 20,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये के बीच हो सकती है. Amazon लिस्टिंग ने इसके कई स्पेसिफिकेशन्स को कन्फर्म कर दिया है. 

Samsung Galaxy M33 5G के फीचर्स

Samsung Galaxy M33 5G के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा फोन में 6,000mAh की बैटरी भी दी गई है. फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. लिस्टिंग के अनुसरा रिटेल बॉक्स में चार्जर नहीं होगा. ये पहली बार नहीं है फोन चार्जर के साथ नहीं आ रहा है. कंपनी ने हाल ही में Galaxy A-सीरीज फोन को लॉन्च किया था जिसमें चार्जर नहीं दिया गया था. 

Advertisement

टीजर के अनुसार, Samsung Galaxy M33 में 120Hz डिस्प्ले दिया गया है. ये Full HD+ रेज्योलूशन सपोर्ट के साथ आता है. फोन में प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है. ये डिवाइस वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिजाइन के साथ आता है. 

फोन के बॉटम में एक हेडफोन जैक दिया गया है. लिस्टिंग से ये साफ है कि इस Galaxy M-सीरीज स्मार्टफोन में Power Cool टेक दिया गया है जिससे हीट मैनेजमेंट बेहतर होता है. 

 

Advertisement
Advertisement