scorecardresearch
 

क्विक रिव्यू: जानें पहली नजर में कैसा है सैमसंग का नया Galaxy A51

सैमसंग ने भारत में अपने Galaxy A51 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. हमने इस स्मार्टफोन को कुछ समय के लिए इस्तेमाल किया है और इसका क्विक रिव्यू यहां हम आपको बता रहे हैं.

Advertisement
X
Samsung Galaxy A51
Samsung Galaxy A51

  • Galaxy A51 की कीमत 23,999 रुपये है
  • इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है

सैमसंग ने भारत में Galaxy A51 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 23,999 रुपये रखी है. ये कीमत सिंगल  6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इसे ब्लू, वाइट, ब्लैक प्रिज्म क्रश कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. हमने इस स्मार्टफोन को कुछ समय के लिए इस्तेमाल किया है और अब हम इसका क्विक रिव्यू आपको बताने जा रहे हैं. इस स्मार्टफोन का मुकाबला भारत में  Realme X2 और Redmi K20 Pro जैसे स्मार्टफोन से रहेगा.

सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में 6.5-इंच सुपर AMOLED फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) इनफिनिटी-O (पंच होल) डिस्प्ले दिया गया है. इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और इसे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया गया है. इसका डिस्प्ले काफी वाइब्रेंट और कलर्स सारे साफ नजर आ रहे हैं. ब्राइटनेस भी काफी शानदार है. फोन की मोटाई कम है, यानी ये काफी स्लिक है. इसका वजन भी बेहद कम है. इसका रियर पैनल ग्रेडिएंट डिजाइन वाला है और ये फोन दिखने में काफी प्रीमियम लगता है. इसके रियर में रेक्टेंग्युलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. इस मॉड्यूल में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. हालांकि फिंगरप्रिंट सेंसर जरा सा हमें स्लो लगा.

Advertisement

img20200129183118_012920064915.jpg

इस स्मार्टफोन में वॉल्यूम रॉकर्स और होम बटन को राइट साइड में जगह दी गई है. वहीं सिम स्लॉट ट्रे को लेफ्ट साइड में प्लेस किया गया है. अच्छी बात ये है कि इसमें एडिशनल मेमोरी कार्ड के लिए अलग से जगह है. इसके बॉटम पैनल में 3.5mm हेडफोन जैक पोर्ट, USB टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिया गया है. ओरवऑल इस स्मार्टफोन का लुक और फिल काफी बेहतर है.

हार्डवेयर की बात करें तो इसमें 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर सैमसंग का Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है. इस मामले में हमें ये फोन अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले थोड़ा स्लो लगा. Redmi K20 Pro की मौजूदा कीमत 24,999 रुपये है और यहां स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मिलता है, वहीं Realme X2 की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है और ये स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ आता है. ये दोनों ही फोन चलने में Galaxy A51 से स्मूद हैं.

img20200129182934_012920064943.jpg

सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0 पर चलता है और ये कस्टमाइज्ड होने के बाद भी काफी क्लिन है. कंपनी ने इसमें एक खास सर्च फीचर भी शामिल किया है. इससे आप किसी टर्म के साथ ऐप सर्च कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आपने सर्च में जाकर फूड लिखा तो फोन आपको Swiggy या Zomato ऐप सजेस्ट कर देगा. इसी तरह इसमें आमतौर पर कर्व्ड डिस्प्ले में दिया जाने वाला साइडबार भी दिया गया है. इसमें आप कई क्विक ऐप रख सकते हैं.

Advertisement

img20200129183130_012920064959.jpg

कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 5MP डेप्थ कैमरा दिया गया है. हमने इससे कुछ फोटोज क्लिक किए हैं. कैमरा प्रोसेसर काफी फास्ट है. फोकस लॉक करने में दिक्कत नहीं है. नाइटस्केप मोड में तस्वीरें ठीक ही हैं.  हालांकि वाइट बैलेंस और कलर करेक्शन में थोड़ी दिक्कत है. यहीं दिक्कतें सेल्फी कैमरे के साथ भी हैं. इसी तरह अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरे में भी कलर करेक्शन थोड़ा बिगड़ जा रहा है. हालांकि हम बाकी कैमरे की बाकी कमी और खूबियों को फुल रिव्यू के दौरान ही बता पाएंगे. इसी तरह बैटरी की भी बातें फुल रिव्यू के दौरान की जाएंगी. हालांकि आपको बता दें इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें: चार रियर कैमरों के साथ Galaxy A51 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ये भी पढ़ें: OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन पर 7 हजार रुपये तक की बड़ी छूट

Advertisement
Advertisement