scorecardresearch
 

HTC के नेक्सस में मिल सकता है Pressure Sensitive डिस्प्ले

हाल में ही LG ने इस खबर पर मुहर लगाई है कि गूगल का अगला Nexus वो नहीं बनाएगी. इससे यह खबर और भी पुख्ता हो रही है कि अगला नेक्सस HTC बनाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक HTC के नेक्सस में Pressure sensitive टच दिया जा सकता है.

Advertisement
X
अगले नेक्सस में मिल सकती है 3डी टच वाली स्क्रीन
अगले नेक्सस में मिल सकती है 3डी टच वाली स्क्रीन

पिछले दिनों के कई रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो यह साफ है कि Google का अगला Nexus स्मार्टफोन HTC बनाएगी. पहले भी एचटीसी ने नेक्सस बनाए हैं जो काफी मशहूर भी रहे हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले नेक्सस में प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले टेकनॉलोजी दी जाएगी.

बता दें कि अगले Nexus में गूगल का नया मोबाइल ओएस Android N होगा. इस वर्जन के एंड्रॉयड में प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले टेक्नॉलोजी का सपोर्ट दिया जाएगा. इससे यह भी साफ है कि अगले Nexus की बड़े हाईलाइट्स में से एक 3D टच होगा.

गूगल अपने सबसे बड़े इवेंट Google I/O 2016 में नए वर्जन का एंड्रॉयड N पेश कर सकती है. 18-20 मई को होने वाले इस इवेंट के लिए इसकी वेबसाइट पर काउंट-डाउन टाइमर शुरू कर दिया गया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 8 मार्च से शुरू किए जाएंगे.

Advertisement

सिर्फ Nexus ही नहीं, बल्कि कई कंपनियां 3D टच के साथ अपने स्मार्टफोन लाने की तैयारी में हैं. इसनमें शाओमी, मीजू, ओप्पो और वीवो शामिल हैं. उम्मीद है अगले साल तक बाजार में आईफोन के अलावा कई दूसरे स्मार्टफोन भी होंगे जिनमें 3D टच दिए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement