scorecardresearch
 

Oppo F21 Pro सीरीज आज होगी भारत में लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और फीचर्स

Oppo F21 Pro Series को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. Oppo F21 Pro Series के साथ Oppo Enco Air 2 Pro ईयरबड्स को भी लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement
X
Oppo F21 Pro Series
Oppo F21 Pro Series
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Oppo F21 Pro पहले ही बांग्लादेश में लॉन्च
  • 30,000 रुपये के अंदर रह सकती है कीमत

Oppo F21 Pro Series को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. Oppo F21 Pro Series में Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G शामिल हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ही स्मार्टफोन्स में 4,500mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इसके अलावा कंपनी Oppo Enco Air 2 Pro ईयरबड्स को भी लॉन्च कर सकती है. 

Oppo F21 Pro Series लॉन्च इवेंट

Oppo F21 Pro, Oppo F21 Pro 5G और Oppo Enco Air 2 Pro का लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा. इस इवेंट को Oppo के ऑफिशियल YouTube चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें:- फ्री कॉलिंग और डेटा वाले BSNL के सस्ते प्लान्स, 49 रुपये से शुरू है कीमत, इतनी मिलेगी वैलिडिटी

Oppo F21 Pro, Oppo F21 Pro 5G और Oppo Enco Air 2 Pro की भारतीय कीमत

Oppo F21 Pro को बांग्लादेश में लॉन्च किया जा चुका है. Oppo F21 Pro की कीमत बांग्लादेश में BDT 27,990 (लगभग 27,990 रुपये) 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए रखी गई है. एक टिप्सटर के अनुसार Oppo F21 Pro 5G की कीमत 26,000 रुपये रखी गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार Oppo Enco Air 2 Pro TWS ईयरबड्स की कीमत 3,499 रुपये से लेकर 3,999 रुपये के बीच हो सकती है. 

Advertisement

Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G में 6.43-इंच की फुल HD+ AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है. Oppo F21 Pro को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया जा सकता है जबकि Oppo F21 Pro 5G Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. 

फोटोग्राफी की बात करें तो Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G में 64-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. Oppo F21 Pro 5G को बांग्लादेश में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एक 2-मेगापिक्सल के पोट्रेट कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 4,500mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement