scorecardresearch
 

90Hz डिस्प्ले के साथ Oppo A72 5G लॉन्च, इतनी है कीमत

Oppo A72 5G को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इसके 4G वेरिएंट को जून में लॉन्च किया गया था.

Advertisement
X
Oppo A72 5G
Oppo A72 5G

Oppo A72 5G को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इसके 4G वेरिएंट को जून में लॉन्च किया गया था. नए मॉडल में 5G मॉडेम के अलावा भी 4G मॉडल की तुलना में कुछ और बदलाव भी किए गए हैं. इसमें MediaTek प्रोसेसर दिया गया है, जबकि 4G में स्नैपड्रैगन 665 था. साथ ही नए मॉडल में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले भी दिया गया है.

Oppo A72 5G को सिंगल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत CNY 1,899 (लगभग 20,200 रुपये) रखी गई है. ग्राहकों को ये नियॉन, ऑक्सीजन वायलेट और सिंपल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: Realme 6i Vs Redmi Note 9: दोनों नए बजट फोन में समझें अंतर

Advertisement

Oppo A72 5G के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन ColorOS 7.2 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 8GB रैम के साथ Dimensity 720 प्रोसेसर मौजूद है. ये 5G सपोर्ट करता है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 16MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP ब्लैक एंड वाइट कैमरा दिया गया है. वहीं, फ्रंट में यहां होल पंच डिजाइन में 16MP सेंसर दिया गया है. Oppo A72 5G की इंटरनल मेमोरी 128GB की है. इस फोन की बैटरी 4,040mAh की है और इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, 4G, ब्लूटूथ और GPS का सपोर्ट मौजूद है.

Advertisement
Advertisement