अमेरिकी प्रोसेसर चिपमेकर Qualcomm ने अपने अगले फ़्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर Snapdragon 888 पेश किया है. ये 6th जेनेरेशन AI इंजन बेस्ड है. ये प्रोसेसर कंपनी के नए Hexagon प्रोसेसर पर चलता है और इसमें AI को लेकर इंप्रूवमेंट्स किए गए है. प्रोसेसर के बारे में पूरी जानकारी कल आएगी.
इसके साथ ही कुछ कंपनियों ने भी ऐलान कर दिया है कि वो इस प्रोसेसर के साथ अगले साल की शुरुआत में ही स्मार्टफोन्स लेकर आ रही हैं.
OnePlus से लेकर Xiaomi ने भी Qualcomm टेक समिट के दौरान अपने आने वाले स्मार्टफोन्स में Snapdragon 888 प्रोसेसर देने का ऐलान किया है.
OnePlus, Realme, Xiaomi और Oppo के अलावा Nubia ने कहा है कि अगले साल Snapdragon 888 के साथ फ़्लैगशिप लॉन्च किए जाएँगे. इन सब के अलावा सोनी और एलजी जैसी कंपनियों ने भी इस प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन्स लाने का ऐलान किया है.
Xiaomi के मुताबिक़ Mi 11 में Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया जाएगा. हालाँकि कंपनी ने फ़ोन के लॉन्च की तारीख़ तो नहीं बताई है, लेकिन कहा है कि इसे 2021 में पेश किया जाएगा. उम्मीद है इसे जनवरी के आख़िर में लॉन्च किया जा सकता है.
चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर OnePlus ने कहा है कि 2021 के फ़र्स्ट हाफ़ में कंपनी Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ अपना स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने की तैयारी में है.
OnePlus ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जो दरअसल Snapdragon टेक समिट वेबसाइट पर है. इसमें यही बताया जा रहा है कि OnePlus भी Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ स्मार्टफ़ोन लॉन्च करेगी.
OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro को कंपनी अगले साल लॉन्च करेगी. पूरी उम्मीद है कि इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में Qualcomm का लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 888 दिया जाएगा.
Realme ने भी ऐलान किया है कि अगले साल Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ कंपनी अपना फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन Race लॉन्च करेगी. हालाँकि लॉन्च की ऑफिशियल डेट नहीं आई है.
चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Oppo ने ये कन्फर्म कर दिया गया है कि Oppo Find X सीरीज़ के अगले वर्जन में Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया जाएगा. इस कंपनी ने भी लॉन्च की टाइमलाइन नहीं दी है.