OnePlus 9RT जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. यह स्मार्टफोन 14 जनवरी को लॉन्च होगा. हालांकि, चीनी बाजार में ब्रांड इस फोन को पहले ही लॉन्च कर चुका है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आता है. इस हैंडसेट को Bureau of Indian Standards (BIS) की वेबसाइट पर पहले स्पॉट किया जा चुका है. लॉन्च से पहले इसे Geekbench पर स्पॉट किया गया है.
गीकबेंच की लिस्टिंग के मुताबिक, OnePlus 9RT में ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर मिलता है. हैंडसेट में 12GB तक RAM मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो गीकबेंच इसका सिंगल कोर स्कोर 888 पॉइंट है, जबकि मल्टी कोर स्कोर 3319 पॉइंट है. लिस्टिंग के मुताबिक स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड OxygenOS 11 के साथ आएगा. 14 जनवरी को ब्रांड इस फोन के साथ OnePlus Buds Z2 को भी लॉन्च कर रहा है.
वनप्लस के इस फोन में 6.62-inch की full-HD+ Samsung E4 AMOLED स्क्रीन मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करेगा, जिसके साथ 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा. हैंडसेट Android 11 पर बेस्ड OxygenOS 11 के साथ आएगा.
OnePlus 9RT में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर मिलेगा. इसके अलावा फोन में 16MP का सेकेंडरी लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर दिया जा सकता है. वहीं फ्रंट में कंपनी 16MP का Sony IMX471 सेल्फी कैमरा दे सकती है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी.