Moto X Play के बाद मोटोरोला अब भारत में अपने फ्लैग्शिप Moto X Style लाने
की तैयारी में है. पहले मोटोरोला ने इसके जल्द लॉन्च को लेकर ट्वीट किया
था.
अब भारतीय ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट ने ट्वीट किया है जिसमें उसने इस फोन के लिए 8 अक्टूबर तक इंतजार करने को कहा है. इसके बाद इस फोन के 8 अक्टूबर को लॉन्च होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. यह फोन OnePlus 2 को कड़ी टक्कर देगा. हालांकि OnePlus 2 लॉन्च होने की किसी खास तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: Moto X Style में क्या हैं फीचर्स
गौरतलब है कि मोटोरोला का भारत में स्मार्टफोन बेचने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ करार है. हालांकि पिछले दिनों मोटोरोला ने Moto E (Gen 2) फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन और दूसरे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी बेचने का फैसला लिया है.
इस फोन की कीमत बाजार के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. क्योंकि मोटोरोला ने Moto X Play महज 18,400 रुपये में लॉन्च करके सबको चौंका दिया था. फोन लॉन्च से पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि यह फोन 20,000-25,000 रुपये तक का होगा.
यह भी पढ़ें: मोटोरोला के इन स्मार्टफोन को मिलेगा मार्शमैलो का अपडेट
ऐसे ही मोटोरोला के फ्लैग्शिप Moto X Style की कीमतों के साथ भी हो रहा है. उम्मीद की जा रही है कि मोटोरोला इस फोन की भी कीमतों के साथ प्रयोग कर सकता है. हालांकि अमेरिकी बाजार में इस फोन की कीमत $399 (लगभग 26,000 रुपये) है. यह देखना दिलचस्प होगा कि मोटोरोला अपने फ्लैग्शिप की भारत में क्या कीमत रखेगा.