स्मार्टफोन यूजर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे मोटोरोला बहुत जल्द बाजार में स्मार्टवॉच उतारने की तैयारी कर रहा है. खबर है कि मोटो 360 नाम का ये स्मार्टफोन 4 सितंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा. मोटोरोला के ये स्मार्टवॉच एंड्रॉयड वियर ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
सूत्रों की मानें तो मोटो 360 की कीमत करीब 14,000 रुपये के आसपास होगी. हालांकि कंपनी ने कीमत के मामले में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. मोटोरोला के इस स्मार्टवॉच के बाजार में आने के बाद सैमसंग और सोनी जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में मोटोरोला के मोटो X, मोटो G और मोटो E ने स्मार्टफोन बाजार में सनसनी मचा दी थी. कंपनी ने इसी सफलता को और भुनाने के लिए जल्द से जल्द मोटो 360 स्मार्टफोन बाजार में उतारने की कोशिश में लगा हुआ है.