scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया Lumia 535, कीमत 8,321 रुपये

माइक्रोसॉफ्ट ने बेहद ही सस्ता स्मार्टफोन Lumia 535 पेश कर दिया है. यह फोन माइक्रोसॉफ्ट ब्रांड नाम से ही बिकेगा. फोन की कीमत करीब 8,321 रुपये है.

Advertisement
X
माइक्रोसॉफ्ट lumia 535
माइक्रोसॉफ्ट lumia 535

माइक्रोसॉफ्ट ने बेहद ही सस्ता स्मार्टफोन Lumia 535 पेश कर दिया है. यह फोन माइक्रोसॉफ्ट ब्रांड नाम से ही बिकेगा. फोन की कीमत करीब 8,321 रुपये है.

कंपनी ने यह फोन खास तौर पर भारत जैसे उभरते हुए बाजारों के लिए पेश किया है. हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया का अधिग्रहण करने के बाद लुमिया सीरीज में कुछ फोन लॉन्च किए थे. लेकिन ये सभी फोन नोकिया नाम से ही बाजार में आए थे.

जानिए lumia 535 की खासियत
*स्क्रीन: 5 इंच
*कैमरा: 5 मेगापिक्सल (फ्रंट और बैक)
*कीमत: 8,321 रुपये

यह पहला मौका है जब सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट के नाम से कोई स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है. लुमिया 535 विंडोज स्मार्टफोन से सामान्य स्मार्टफोन से कहीं बेहतर तस्वीरें ली जा सकती हैं.

माइक्रोसॉफ्ट सारी दुनिया में सस्ते स्मार्टफोन की बाढ़ ला देना चाहती है. इसके लिए वह अपने उत्पादन लागत में कटौती कर रही है. इसके तहत उसने कई मॉडलों में कैमरा तथा कंट्रोल बटन गायब कर दिए हैं और ये स्क्रीन में दिखते हैं. यूजर को इन्हें सिर्फ टैप करना होता है. कंपनी का दावा है कि कम दाम के बावजूद वह ग्राहकों को महंगे स्मार्टफोन वाली सेवाएं उपलब्ध करा रही है.

Advertisement

कंपनी इसका डुअल सिम संस्करण भी तैयार कर रही है. लुमिया 535 की बिक्री इस महीने शुरू होगी.

Advertisement
Advertisement