अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में घोषणा की थी कि अब उसके नए स्मार्टफोन से नोकिया नाम सदा के लिए गायब हो जाएगा. लुमिया सीरीज के नए स्मार्टफोन का कंपनी ने एक टीजर इमेज भी पेश किया है. 11 नवंबर को यह सीरीज जारी होगी और नए स्मार्टफोन पेश होगा.
माइक्रोसॉफ्ट ने एक इमेज पेश किया है, जिसमें एक स्मार्टफोन के पीछ कंपनी का नाम साफ दिख रहा है और नोकिया नाम गायब है. हाल ही में आरएम-1090 कोड नेम का एक स्मार्टफोन चीन में पंजीकृत हुआ है. इसका स्क्रीन 5 इंच का है और इसमें एलईडी के साथ रियर कैमरा है. इसमें डुअल सिम है तथा इसकी बैटरी 1905 एमएएच की है. यह कई रंगों में उपलब्ध होगा.
समझा जा रहा है कि यह नया समार्टफोन लुमिया 535 होगा जो लुमिया 530 का उत्तराधिकारी होगा. अब इसकी घोषणा में कुछ ही दिन रह गए हैं और इसके साथ ही नोकिया नाम इतिहास के पन्नों में दफन हो जाएगा.