scorecardresearch
 

स्पाइस लाया आईफोन6 जैसा लुक वाला स्मार्टफोन Mi-549

स्पाइस ने बड़े स्क्रीन वाला स्मार्टफोन Mi-549 लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है. यह फोन 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) पर चलता है.

Advertisement
X
spice-Mi-549
spice-Mi-549

स्पाइस ने बड़े स्क्रीन वाला स्मार्टफोन Mi-549 लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है. यह फोन 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) पर चलता है.

खास बातें
*स्क्रीन-5.5 इंच, रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल, फुल एचडी डिस्पले
*प्रोसेसर-1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर
*रैम-1जीबी, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी स्लॉट
*ओएस- एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट)
*सिम-डुअल सिम, डुअल स्टैंडबाय
*कैमरा-रियर 8एमपी एलईडी फ्लैश, 1080पी फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग
*ऑडियो-3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
*साइज-9.3 मिमी मोटाई
*अन्य फीचर-3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस
*बैटरी-2200 एमएएच
*कलर-सिल्वर कलर
*कीमत-7,999 रुपये

Advertisement
Advertisement