scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स बोल्ट सीरीज का नया फोन पेश करने की तैयारी में

देसी टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोमैक्स बोल्ट सीरीज का अपना नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है. यह है 'बोल्ट D321' और यह भी एक एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन होगा. 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर से लैस है इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा होगा, साथ में एलईडी फ्लैश भी मौजूद होगा.

Advertisement
X
माइक्रोमैक्स बोल्ट D321
माइक्रोमैक्स बोल्ट D321

देसी टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोमैक्स बोल्ट सीरीज का अपना नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है. यह है 'बोल्ट D321' और यह भी एक एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन होगा. 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर से लैस है इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा होगा, साथ में एलईडी फ्लैश भी मौजूद होगा. इसका फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का होगा और यह फोन मैड, ओपरा मिनी और ट्रू कॉलर जैसे एप से लैस होगा.

बोल्ट D321 की खास बातें

स्क्रीन 5 इंच (854x480 पिक्सल) टच स्क्रीन डिस्पले
प्रोसेसर 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर मीडिया टेक एमटी 6572 प्रोसेसर
ओएस एंड्रॉयड 4.4 किटकैट
कैमरा 5 मेगापिक्सल रियर एलईडी फ्लैश के साथ
ऑडियो 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
कनेक्टीविटी ऑप्शन 3जी, वाई-फाई, ब्लुटूथ
बैटरी 1800 एमएएच
कीमत अभी घोषित नहीं

 

Advertisement
Advertisement