scorecardresearch
 

इस स्मार्टफोन में है एक रिमोट कंट्रोल

इंटेक्स मोबाइल्स ने एक नया डुअल कोर स्मार्टफोन पेश किया है, जिसमें यूनिवर्सल रिमोट कंट्रोल है. इससे आप अपने टीवी, एसी, सेट अप बॉक्स वगैरह को नियंत्रित कर सकते हैं. यह फोन है इंटेक्स एक्वा Y2 रिमोट और इसकी कीमत महज 4,390 रुपये है.

Advertisement
X
इंटेक्स एक्वा Y2 रिमोट
इंटेक्स एक्वा Y2 रिमोट

इंटेक्स मोबाइल्स ने एक नया डुअल कोर स्मार्टफोन पेश किया है, जिसमें यूनिवर्सल रिमोट कंट्रोल है. इससे आप अपने टीवी, एसी, सेट अप बॉक्स वगैरह को नियंत्रित कर सकते हैं. यह फोन है इंटेक्स एक्वा Y2 रिमोट और इसकी कीमत महज 4,390 रुपये है.

यह एंड्रॉयड फोन है और मीडिया टेक एमटी 6572 डुअल कोर प्रोसेसर से लैस है.

इंटेक्स एक्वा Y2 रिमोट की खास बातें

* स्क्रीन- 4 इंच आईपीएस, 800x480 पिक्सल
* प्रोसेसर- मीडिया टेक एमटी 6572 डुअल कोर
* ओएस- एंड्रॉयड किटकैट 4.4
* रैम- 512 एमबी रैम, 4जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड
* कैमरा- 5एमपी रियर एलईडी फ्लैश के साथ, 2एमपी फ्रंट
* अन्य फीचर- 3जी, 2जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटुथ
* बैटरी- 1500 एमएएच
* कीमत- 4,390 रुपये

Advertisement
Advertisement