दुनिया भर में सैकड़ों कंपनियां हर दिन नए-नए स्मार्टफोन बनाकर पेश कर रही हैं. लेकिन इनकी भीड़ में एक ऐसा भी फोन है जो न केवल बेहद महंगा है बल्कि दुर्लभ भी. यह फोन है टोनिनो लंबोर्जिनी 88 टॉरी.
यह दुनिया से सबसे महंगे और दुर्लभ फोन में गिना जाता है. महंगा इसलिए कि इसकी कीमत है 6,000 डॉलर से भी ज्यादा और दुर्लभ इसलिए कि कंपनी ने ऐसे सिर्फ 1947 फोन ही बनाए हैं. लंबोर्जिनी सुपर लग्जरी कारें बनाने के लिए मशहूर है. इसका नीला-सुनहरा रंग इसकी एक और खासियत है, लेकिन यह और भी रंगों के कॉम्बिनेशन में उपलब्ध है.
यह फोन बड़े आकार का है और इसका एलसीडी स्क्रीन 5 इंच का है लेकिन इसका वजन बहुत है यानी 250 ग्राम. जाहिर है कि यह पॉकेट में नहीं आ सकता. कंपनी का मानना है कि लोग इस फोन को पॉकेट में रखने की बजाय दिखाना पसंद करेंगे.
इस फोन के क्वालिटी और काम की बहुत प्रशंसा हुई है और यह सामान्य फोन से कहीं अलग है. इसमें लंबोर्जिनी का लोगो सोने का बना हुआ है. यह एक एंड्रॉयड फोन है और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है. इसका रियर कैमरा 20 एमपी का है जबकि फ्रंट 8 एमपी का. रियर कैमरा शायद सोनी का बनाया हुआ है. बताया गया है कि इसकी बैटरी 3,400 एमएएच की है.
भारत में बिना आयात शुल्क के इस फोन की कीमत लगभग सवा चार लाख रुपए होगी. इसे खरीदने के लिए लंबोर्जिनी की साइट पर जाकर उसके ऑनलाइन स्टोर में जाना होगा.