scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स का नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन बोल्ट A067 लॉन्च

मोबाइल फोन बनाने वाली देसी कंपनी माइक्रोमैक्स का नया स्मार्टफोन बोल्ट ए067 बाजार में उतर गया है. कंपनी ने 4 इंच स्क्रीन वाले इस हैंडसेट की बिक्री भी शुरू कर दी है.

Advertisement
X

मोबाइल फोन बनाने वाली देसी कंपनी माइक्रोमैक्स का नया स्मार्टफोन बोल्ट ए067 बाजार में उतर गया है. कंपनी ने 4 इंच स्क्रीन वाले इस हैंडसेट की बिक्री भी शुरू कर दी है. यह एंड्रॉयड फोन 1.3 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर से लैस है और इसमें डुअल सिम का प्रावधान है.

माइक्रोमैक्स बोल्ट A067 की खास बातें:
* स्क्रीन- 4 इंच (800x480 पिक्सल)
* प्रोसेसर- 1.3 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर
* रैम- 512 एमबी रैम, 4जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी स्लॉट
* सिम- डुअल सिम
* कैमरा- 2एमपी रियर फ्लैश के साथ, 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा
* ऑडियो जैक- 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
* अन्य फीचर- 2जी सपोर्ट, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ 4.0
* बैटरी-1300 एमएएच
* कीमत- करीब 3,800 रुपये
* रंग- हरा, लाल, पीला, काला और सफेद

Advertisement
Advertisement