scorecardresearch
 

LG V50 ThinQ- देखें कैसा है दो डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन

LG V50 ThinQ सैमसंग और हुआवे के फोल्डेबल स्मार्टफोन से अलग एलजी ने डुअल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. जानें कैसा है ये स्मार्टफोन.

Advertisement
X
LG V50 ThinQ
LG V50 ThinQ

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान एलजी एक अलग तरीके के फोल्डेबल स्मार्टफोन LG V50 ThinQ के साथ मौजूद है. अलग तरीके का क्यों है आप खुद समझ लेंगे. ये काफी अलग तरीके का फोल्डेबल स्मार्टफोन है. इसकी स्क्रीन नहीं मुड़ती है, लेकिन इसमें दो डिस्प्ले हैं. ये एक दूसरे से हिंज से जुड़े हैं. दूसरी कंपनियां जैसे सैमसंग और हुआवे डिस्प्ले को ही मोड़ रहे हैं. हालांकि इनमें भी हिंज है, लेकिन ये दिखता नहीं.

दूसरी तरफ एलजी ने दो डिस्प्ले वाला ही लॉन्च किया है. यो फोन 5G सपोर्ट करता है. खास बात ये है कि इसमें दिए गए दोनों डिस्प्ले को आप साइड बाइ साइड यूज कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर इसके एक डिस्प्ले पर वीडियो देखते हुए दूसरे डिस्प्ले पर सोशल मीडिया यूज कर सकते हैं.

Advertisement

इस फोन को हमने यूज किया है और लाइव डेमो के दौरान इसमें 5G टेक दिखाया जो वाकई में काफी फास्ट है. इसकी खासियत ये है कि इंटरनेट से लाइव बफर कर रहे वीडियोज को भी आप चाहें तो जूम कर सकते हैं. जूम करने से इसकी क्वॉलिटी खराब नहीं होती है. इतना ही नहीं आप इस जूम को दूसरे स्क्रीन में दिखने के लिए सेट कर सकते हैं.

इसमें तीन रियर कैमरे हैं और कैमरा मॉड्यूल के ठीक नीचे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गाया है. फोन यूज करने में भारी है और ये नोकिया के पुराने मॉडल जैसा भारी लगता है. फोन फोल्ड करने और ओपन करने में स्मूद नहीं लगता है. ऐसा लगता है आप कोई डिवाइस ओपन कर रहे हैं जो पुराना है इसे और स्मूद बनाया जा सकता है.

अच्छी बात ये है कि सिर्फ एक स्क्रीन यूज कर सकते हैं और चाहें तो क्विक सेटिंग्स से सेलेक्ट करके इसकी दोनों स्क्रीन को शुरू कर सकते हैं.

आपको बता दें कि इस तरह के डुअल डिस्प्ले स्मार्टफोन्स लॉन्च तो हुए हैं, लेकिन वो कुछ कमाल दिखाने में अब भी कामयाब नहीं रहे हैं. हाल ही में वीवो ने भी ऐसा ही फोन लॉन्च किया था. हालांकि ये स्मार्टफोन वीवो नेक्स डुअल से थोड़ा अलग जरूर है, क्योंकि इसे फोल्ड कर सकते हैं और ये फोन फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की कैटेगरी में आता है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जो- 12 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल के हैं. सेल्फी के लिए इसमें दो कैमरे दिए गए हैं- 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल.

इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है और बेहतर साउंड क्वॉलिटी के लिए इसमें हाईफाई क्वॉड डैक दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर लगा है, क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 855 है.

Advertisement
Advertisement