कोरियाई कंपनी एलजी ने एक शानदार 4जी हैंडसेट उतार दिया है. यह फोन 4जी को सपोर्ट करता है और आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है. यह फोन एलजी G2 है और इसका स्क्रीन 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्पले वाला है जिसका रिजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है.
इसमें 2.26 Ghz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 800 प्रॉसेसर है और यह ऐंड्रॉयड जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसमें एलईडी फ्लैश है. यह 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. इसके फ्रंट में 2.1 मेगापिक्सल कैमरा है. इसके 16 जीबी वाले वर्जन की कीमत है 46,000 रुपये.
एलजी G2 4जी की खास बातेः
- 5.2 इंच (1920x1080) फुल एचडी आईपीएस डिस्पले
- 2.26 जीएचजेड क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 800 प्रॉसेसर 480 एमएचजेड एड्रिनो 330 जीपीय
- ऐंड्रॉयड जेली बीन
- आकार-138.5 x 70.9 x 9.1 मिमी
- वज़न-143 ग्राम
- 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा
- 2.1 फ्रंट फेसिंग कैमरा
- 2जीबी डीडीआर3 रैम, 16जीबी/32 जीबी इंटरनल मेमरी
- 4जी एलटीई/ 3जी एचएसपीए
- वाई-फाई 802.1, ब्लूटुथ 4.0
- 3000 एमएएच बैटरी
- रंग-काला, सफेद और गोल्ड
- कीमत-46,000 रुपए (16जीबी के लिए), 49,000 रुपये (32 जीबी के लिए)