scorecardresearch
 

Idea ने पेश किए दो बजट 3जी स्मार्टफोन

मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने मंगलवार को 3जी स्मार्टफोन ‘अल्ट्रा टू’ बाजार में पेश कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 12500 रुपये रखी गई है.

Advertisement
X
आइडिया अल्ट्रा 2
आइडिया अल्ट्रा 2

मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने मंगलवार को 3जी स्मार्टफोन ‘अल्ट्रा टू’ बाजार में पेश कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 12500 रुपये रखी गई है.

कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसने पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वालों को ध्यान में रखते हुए एक स्मार्टफोन आइडिया ‘आईडी1000’ भी पेश किया है. इसकी कीमत 5400 रुपये है. यह भी 3जी स्मार्टफोन है. ये हैंडसेट अगले हफ्ते से बाजार में उपलब्ध होंगे.

कंपनी का कहना है कि हाई एंड फीचर्स वाले किफायती 3जी स्मार्टफोन की कमी से देश में मोबाइल डेटा बढ़ोतरी को बल नहीं मिल रहा है. कंपनी ने बेहतरीन 3जी उत्पादों, अपनी सेवाओं तथा नेटवर्क कवरेज के जरिए इस अंतर को पाटने की कोशिश की है. कंपनी का नया ‘अल्ट्रा टू’ स्मार्टफोन एंड्रायड जेली बीन 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 8एमपी का रियर कैमरा है. यह कंपनी के 3जी बाजारों में उपलब्ध होगा जिनमें आंध्रप्रदेश, केरल, महाराष्ट्र व गोवा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़, हरियाणा, पश्च‍िमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश शामिल हैं.

Advertisement

ये हैं दोनों स्मार्टफोन की खासियतें
आइडिया अल्ट्रा 2 की खास बातें
5.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले
1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर
4.2 एंड्रॉयड जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम
डुअल सिम, डुअल स्टेंडबाई (जीएसएम-जीएसएम)
एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा
2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
1 जीबी रैम
4 जीबी इंटरनल मेमोरी, माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है
3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस
3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
2500 एमएएच की बैटरी.

आइडिया आईडी 1000 की खास बातें
3.5 इंच का डिस्प्ले
1 गीगाहर्ट्ज का डुअल कोर प्रोसेसर
4.2 एंड्रॉयड जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम
डुअल सिम, डुअल स्टेंडबाई (जीएसएम-जीएसएम)
2 मेगापिक्सल का कैमरा
512 एमबी रैम
4 जीबी इंटरनल मेमोरी, माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है
3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस
3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
1300 एमएएच की बैटरी.

Advertisement
Advertisement