स्लिम और स्लीक फोन के शौकीनों के लिए एक नया हैंडसेट 30 मार्च को गोवा में लॉन्च होने जा रहा है. यह है दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन जियोनी एलाइफ S5.5. यह एचडी फोन है.
यह फोन सिर्फ 5.5 मिमी का है और इसकी कीमत 25,000 रुपये के अंदर होगी. यह हैंडसेट ओक्टा कोर प्रॉसेसर से चलता है. अभी ओक्टा कोर चालित फोन बाजार में 17 हजार रुपये से 23 हजार रुपये तक की सीमा में हैं.
इस खूबसूरत फोन में 5 इंच का फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाला स्क्रीन है. इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा पीछे की ओर है जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसमें एलईडी फ्लैश है.
इस फोन में कई और भी फीचर हैं मसलन 3जी, वाईफाई, जीपीएस और ब्लूटूथ. इसकी बैटरी मजबूत है और 2300 एमएएच क्षमता की है.
तो इंतजार कीजिए 30 मार्च का, जिस दिन यह शानदार फोन गोवा में लॉन्च होगा. उसी दिन इसकी वास्तविक कीमत पर से पर्दा उठेगा.