भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने अपना पहला किटकैट आधारित हैंडसेट पेश कर दिया है और यह है लावा आइरिस X1. यह फोन कंपनी के एक्स सीरीज का पहला फोन है और इसकी कीमत 7,999 रुपये है. यह 1.2जीएचजेड क्वाडकोर प्रॉसेसर से युक्त है. यह फोन अमेजन पर उपलब्ध होगा.
यह फोन दो रंगों सफेद तथा काले में मिलेगा. कल से यह ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा. यह डुअल सिम फोन 3जी को सपोर्ट करता है. यह एंड्रॉयड 4.4.2 (किटकैट) आधारित फोन है जिसमें 1.2 जीएचजेड ब्रोडकॉम क्वाड कोर चिपसेट है. इसका रैम 1जीबी का है और इसमें 4जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसके साथ ही इसमें 32जीबी एकस्टर्नल स्टोरेज की व्यवस्था है.
इसका स्क्रीन 4.5 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 854x480 पिक्सल है. यह ऑफ होने पर बिल्कुल काला दिखता है. इसमें 8एमपी रियर कैमरा है जो ऑटो फोकस है. इसमें बीएसआई सेंसर और डुअल एलईडी फ्लैश है. इसके फ्रंट में एक 2एमपी कैमरा है जिससे वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है.
इस फोन में 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0 और जीपीएस है. बेहतर बातचीत के लिए इसमें नॉइज कैंसिलेशन माइक है.