भारतीय कंपनी लावा अपने मोबाइल फोन का एक्स सीरीज पेश करने जा रही है. इसके तहत कंपनी Iris X बजट फोन उतारेगी है जो नवीनतम ऐंड्रॉयड 4.4 पर आधारित है.
लावा का यह फोन 4.5 इंच आईपीएस स्क्रीन वाला है और इसमें कई फीचर हैं. इसका लुक बेहद जानदार है और यह किट कैट ओएस से भी चल सकता है. इससे यूजर्स को सुविधा मिलेगी.
समझा जाता है कि कंपनी ने इसमें मीडियाटेक चिपसेट यूज किया है. इसका रियर कैमरा 8एमपी का है. यह हैंडसेट जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. लॉन्च के समय कंपनी इसके कई फीचर बताएगी. इस फोन की कीमत 8,000 रुपए से भी कम होगी जो बड़ी बात है क्योंकि यह किटकैट से चलने वाला मोबाइल फोन है.
बजट फोन के इच्छुक ग्राहकों को यह फोन पसंद आएगा क्योंकि इसका लुक किसी महंगे फोन जैसा है. इतना ही नहीं इसमें कई अच्छे फीचर होंगे.