scorecardresearch
 

इंटेक्स ने पेश किया दो बजट स्मार्टफोन Y3 और इको

देसी कंपनी इंटेक्स ने दो नए बजट फोन पेश किए हैं. इनमें से एक है Y3 और दूसरा है इंटेक्स अक्वा इको. ये दोनों ही डुअल सिम फोन हैं लेकिन इनके फीचर अलग-अलग हैं. इंटेक्स अक्वा Y3 की कीमत है 4,499 रुपये जबकि अक्वा इको की 3,700 रुपये.

Advertisement
X
इंटेक्स अक्वा Y3 और इंटेक्स अक्वा इको
इंटेक्स अक्वा Y3 और इंटेक्स अक्वा इको

देसी कंपनी इंटेक्स ने दो नए बजट फोन पेश किए हैं. इनमें से एक है Y3 और दूसरा है इंटेक्स अक्वा इको. ये दोनों ही डुअल सिम फोन हैं लेकिन इनके फीचर अलग-अलग हैं. इंटेक्स अक्वा Y3 की कीमत है 4,499 रुपये जबकि अक्वा इको की 3,700 रुपये.

इंटेक्स अक्वा Y3 में बेहतर फीचर हैं और इसलिए इसकी कीमत थोड़ी ज्य़ादा है. इसका स्क्रीन 4.5 इंच का है और रियर कैमरा 5 एमपी का है जबकि अक्वा इको का स्क्रीन 4 इंच का है और रियर कैमरा 3.2 एमपी का है.

इंटेक्स अक्वा Y3 की खास बातें
* स्क्रीन- 4.5 इंच (854x480 पिक्सल)
* प्रोसेसर- 1जीएचजेड डुअल कर प्रोसेसर
* ओएस- एंड्रॉयड 4.4.2
* रैम- 512 एमबी, 4जीबी इंटरनल स्टोरेज
* कैमरा- 5 एमपी रियर, वीजीए फ्रंट
* अन्य फीचर- 3जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ
* बैटरी- 1600 एमएएच (4 घंटे टॉकटाइम)
* कीमत- 4,499 रुपये

इंटेक्स अक्वा इको की खास बातें
* स्क्रीन- 4 इंच (800x480 पिक्सल)
* प्रोसेसर- 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर
* ओएस- एंड्रॉयड जेली बीन
* रैम- 512 एमबी रैम, 512 एमबी इंटरनल स्टोरेज
* कैमरा- 3.2 एमपी रियर कैमरा, फ्लैश के साथ, 1.3 एमपी फ्रंट
* अन्य फीचर- 3जी, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ
* बैटरी- 1,500 एमएएच (7 घंटे टॉक टाइम)
* कीमत- 3,700 रुपये

Advertisement
Advertisement