scorecardresearch
 

इंटेक्स का डुअल सिम Aqua i5 मिनी ऐंड्रॉयड हैंडसेट लॉन्च

मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी इंटेक्स का नया स्मार्टफोन एक्वा i5 मिनी लॉन्च हो चुका है. डुअल सिम वाले इस फोन में एमटी 6582 क्वॉड कोर चिपसेट है और यह ऐंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन पर आधारित है. इसमें 1जीबी रैम है और इसकी कीमत कंपनी के वेब साइट पर 6,850 रुपये है.

Advertisement
X
Intex Aqua i5 Mini
Intex Aqua i5 Mini

मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी इंटेक्स का नया स्मार्टफोन एक्वा i5 मिनी लॉन्च हो चुका है. डुअल सिम वाले इस फोन में एमटी 6582 क्वॉड कोर चिपसेट है और यह ऐंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन पर आधारित है. इसमें 1जीबी रैम है और इसकी कीमत कंपनी के वेब साइट पर 6,850 रुपये है.

1.3 Ghz मीडिया टेक का एमटी 6582 चिपसेट इन दिनों काफी लोकप्रिय हो गया है और इंटेक्स ने भी इससे अपने हैंडसेट को लैस किया है. इंटेक्स ने इसके पहले एक्वा क्वाड कोर वाला हैंडसेट लॉन्च किया था.

इस हैंडसेट का स्क्रीन 4.5 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 654x480 पिक्सल है. यह हाई डेफिनिशन स्क्रीन है. इसमें 8एमपी का रियर कैमरा है जिसमें फ्लैश है. इसके अलावा 2एमपी का कैमरा फ्रंट में है.

इसमें कई अन्य फीचर हैं मसलन 3जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटुथ. इसमें 4जीबी स्टोरेज क्षमता है और एक माइक्रो एसडी कार्ड की भी व्यवस्था है. 4जीबी स्टोरेज में 1.6 जीबी यूजर के लिए है. इसकी बैटरी 1500 एमएएच की है जो सिंगल चार्ज में 5 घंटे का टॉकटाइम देती है. 6,850 रुपये में यह बुरा सौदा नहीं है.

Advertisement
Advertisement