scorecardresearch
 

iBall के इस फोन के साथ मिलेंगे 4 M-SLR लेंस, कीमत 8499 रुपये

आईबॉल ने भारत में नया एम-एसलएलआर कोबाल्ट-4 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. बहुत जल्द यह बाजार में 8,499 रुपये में उपलब्ध होगा.

Advertisement
X
iball_cobalt4
iball_cobalt4

आईबॉल ने भारत में नया एम-एसलएलआर कोबाल्ट-4 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. बहुत जल्द यह बाजार में 8,499 रुपये में उपलब्ध होगा.

इस फोन की खासियत हैं, इसके साथ आने वाले चार डिटैचेबल M-SLR लेंस. इन लेंसों में शामिल हैं, 8 गुना जूम लेंस, 175-180 डिग्री वाला फिश आई लेंस, 10x जूम वाला मैक्रो लेंस और 130 डिग्री एंगल वाला वाइड-एंगल लेंस. जाहिर है, इन लेंस के जरिये आप कैमरे से बेहतर तस्वीरें ले सकते हैं. लेंस को रखने का पाउच और इन्हें साफ करने का कपड़ा भी आपको साथ ही मिलेगा.

फोन के बाकी फीचर्स इस तरह हैं:
स्क्रीन: 5 इंच (540x960 पिक्सल) qHD IPS डिस्प्ले
पिक्सल डेंसिटी: 220ppi
प्रोसेसर: 1.4GHz ऑक्टाकोर कोर्टेक्स-ए7 प्रोसेसर
ऑपरेटिंग सिस्टम: 4.4 किटकैट
रैम: 1 जीबी
इनबिल्ड स्टोरेज: 8 जीबी, 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement