scorecardresearch
 

ओप्पो ने नियो-5 स्मार्टफोन पेश किया

उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुके अग्रणी प्रौद्योगिकी ब्रांड ओप्पो ने नियो सीरीज के तहत किफायती स्मार्टफोन नियो-5 आज पेश किया जिसकी कीमत 9,990 रुपये है.

Advertisement
X

उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुके अग्रणी प्रौद्योगिकी ब्रांड ओप्पो ने नियो सीरीज के तहत किफायती स्मार्टफोन नियो-5 आज पेश किया जिसकी कीमत 9,990 रुपये है.

ओप्पो मोबाइल्स इंडिया के सीईओ टॉम लू ने कहा, 'ओप्पो शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण बाजार पर भी ध्यान दे रही है और नियो-5 को ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो फोन में किफायत के साथ उच्चतम स्तर की खूबियां चाहते हैं.' ओप्पो ने एक बयान में कहा कि नियो-5 दोहरे सिम वाला फोन है जिसमें 4.5 इंच का आईपीए डिस्प्ले लगा है और यह एंड्रायड 4.4 आधारित कलर ओएस 2.0.1 आई पर चलता है. इसमें मौजूद 8जीबी के रोम को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

लू ने कहा कि नियो-5 की सबसे बड़ी खूबी इसमें लगा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जो सोनी के बीएसआई सेंसर से लैस है. वहीं इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है और इसमें ब्यूटीफाई मोड से कई तरह के मूड की फोटो ली जा सकती है.

Advertisement
Advertisement