scorecardresearch
 

सेल्फी के शौकीनों के लिए हुआवेई का नया 4जी स्मार्टफोन

चीनी कंपनी हुआवेई ने एक ऐसा मोबाइल फोन पेश किया है जो आपके सेल्फी के शौक को पूरा करने में पूरी तरह से सक्षम है. यह है एसेंड P7 और यह ऐंड्रॉयड किट कैट से चलता है. इसमें क्वाड कोर प्रॉसेसर है और 2जीबी रैम.

Advertisement
X
हुआवेई के स्मार्टफोन एसेंड P7 में है 8 एमपी का फ्रंट कैमरा
हुआवेई के स्मार्टफोन एसेंड P7 में है 8 एमपी का फ्रंट कैमरा

इन दिनों मोबाइल फोन से अपनी तस्वीरें खींच कर पोस्ट करने का बहुत चलन है. इस लेकिन ज्यादातर मोबाइल फोन के फ्रंट कैमरे उतने शक्तिशाली नहीं होते कि बढ़िया तस्वीरें खींच सकें. अब चीनी कंपनी हुआवेई ने एक ऐसा मोबाइल फोन पेश किया है जो इस शौक को पूरा करने में पूरी तरह से सक्षम है. यह है एसेंड P7 और यह ऐंड्रॉयड किट कैट से चलता है. इसमें क्वाड कोर प्रॉसेसर है और 2जीबी रैम.

इस मोबाइल के फ्रंट में 5 पीस लेन्स वाला 8 एमपी का कैमरा है जिसमें BSI सेंसर है. यह वाइड ऐंगल तथा चेहरे के भाव बेहतर ढंग से दिखाने के लिए इमेजस्मार्ट 2.0 सॉफ्टवेयर से लैस है. बड़े ग्रुप की भी इससे अच्छी फोटो खींची जा सकती है. इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है और उसमें एलईडी फ्लैश है.


यह मोबाइल न केवल देखने में सुंदर है बल्कि मजबूत भी है, यह बेहद पतला है और इसकी मोटाई महज 6.5 मिमी है. इसका वजन 124 ग्राम है.

एसेंड P7 किटकैट ओएस पर चलता है. इसका स्क्रीन 5 इंच का है और फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाला है.

इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है. इसका रैम जबर्दस्त है यानी 2जीबी. इसमें 16 जीबी स्टोरेज क्षमता है. इसमें वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ 4.0 वगैरह जैसे तमाम फीचर हैं.

Advertisement

इसकी बैटरी 2500 एमएएच शक्ति की है और उसका टॉक टाइम 14 घंटे का है. यह तीन रंगों में मिलेगा.

इसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 625 डॉलर है. भारत में यह कब लान्च होगा इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं है.

Advertisement
Advertisement