scorecardresearch
 

28 जून को होगी Le 2 और LeMax 2 स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल

Le 2 और Le Max 2 स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल 28 जून को होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन सोमवार से शुरू होंगे.

Advertisement
X
LeEco
LeEco

चीन की इंटरनेट और टेक्नोलॉजी कंपनी LeEco ने बताया कि Le 2 और LeMax 2 स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल 28 जून से शुरू होगी. दोनों डिवाइसों के लिए 20 जून से फ्लिपकार्ट और एलईमॉल पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.

यह रजिस्ट्रेशन 28 जून तक चलेगा. Le 2 के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 11 बजे बंद होंगे और सेल 12 बजे दोपहर से शुरू होगी. वहीं, LeMax 2 के रजिस्ट्रेशन दोपहर एक बजे तक होंगे और सेल 2 बजे शुरू होगी.

LeEco इंडिया के स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार के मुख्य एक्जिक्युटिव अधिकारी अतुल जैन ने कंपनी के बयान में कहा, 'हमें विश्वास है कि सर्वोत्तम खूबियों और डिजाइन के कारण हमारे दूसरी पीढ़ी के स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर ई-कॉमर्स वेबसाइट एलईमॉल टॉप सेलर रहेंगे.'

28 जून को फ्लैश सेल में स्मार्टफोन खरीदने वालों को एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी कैशबैक, 1,990 रुपये का इयरफोन फ्री और 4,900 रुपये की LeEco मेंबरशिप मिलेगी.

Advertisement
Advertisement