scorecardresearch
 

अब हाथों में हाथ डालकर ले सकेंगे Selfie!

मौजूदा दौर में जितनी तेजी से स्मार्टफोन की मांग बढ़ी है, उससे कहीं अधिक लोगों में Selfie का क्रेज बढ़ा है. ऐसे में अगर आप कुछ नया तलाश रहे हैं तो संभव है कि बहुत जल्द आपके हाथों में एक 'हाथ' होगा.

Advertisement
X
बांहनुमा सेल्फी स्टैंड से ली गई Selfie
बांहनुमा सेल्फी स्टैंड से ली गई Selfie

मौजूदा दौर में जितनी तेजी से स्मार्टफोन की मांग बढ़ी है, उससे कहीं अधिक लोगों में Selfie का क्रेज बढ़ा है. बेहतर सेल्फी के लिए नई तकनीक और सेल्फी स्टैंड जैसे कई नए डिवाइस भी बाजार में उपलब्ध हैं. ऐसे में अगर आप कुछ नया तलाश रहे हैं तो संभव है कि बहुत जल्द आपके हाथों में एक 'हाथ' होगा.

डिजाइनर जस्टिन क्रोवे और एरिक स्नी ने एक नए सेल्फी स्टैंड को इजाद किया, जो असल में एक एक इंसान की बांह की तरह दिखता है. यह स्टैंड इस मायने में सुविधाजनक हो सकता है कि इन दिनों बाजार में उपलब्ध सामान्य सेल्फी स्टैंड को स्टेडियम, म्यूजियम और आर्ट गैलरी जैसी जगहों पर सुरक्षा कारणों से ले जाने नहीं दिया जाता है.

हालांकि, यह बांह रूपी सेल्फी स्टैंड अभी महज एक कॉन्सेप्ट है. यानी इसे बाजार में बिक्री के लिए नहीं उतारा गया है. लेकिन बहुत जल्द ऐसा किया जा सकता है. दिलचस्प यह है कि इस सेल्फी स्टैंड से ली गई तस्वीर ऐसी दिखती है जैसे आपके सामने कोई है, जिसके हाथों में हाथ डालकर आपकर तस्वीर खिंचवा रहे हैं. यानी सिंगल लोगों के लिए भी यह एक ट्रिक की तरह काम करेगा.

Advertisement
Advertisement