स्मार्टफोन मार्केट में छिड़ी प्राइस वॉर के बीच हर छोटी बड़ी कंपनी खुद की साख बचाने में जुटी है. हाल ही खबर आई कि एप्पल अपने iPhone 5C के 16 जीबी मॉडल के मुकाबले 8 जीबी मॉडल लॉन्च करेगी, वहीं अब ताजा खबर सैमसंग को लेकर है. बताया जा रहा है कि कोरियाई कंपनी जल्द ही बाजार में galaxy S3 का नया वर्जन लाने जा रही है जो पहले से स्थापित वर्जन के मुकाबले सस्ता और स्लिम होगा.
ब्राजील की एक वेबसाइट की खबर के अनुसार S3 के नए वर्जन में डिस्प्ले साइज से लेकर प्रोसेसर और कैमरा तक सबकुछ में बदलाव किया गया है. नए वर्जन का नाम गैलेक्सी S3 स्लिम बताया जा रहा है जो 9.7 मिमी पतला है और एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन पर चलेगा. जबकि S3 के मौजूद वर्जन में एंड्रॉयड का वर्जन 4.0 है.
क्या कुछ होगा नए वर्जन में
वेबसाइट की खबर के मुताबिक नए गैलेक्सी S3 में 1.2 ghz क्वाड कोर प्रॉसेसर है इसमें 1 GB रैम लगा होगा. इसकी इंटरनल मेमोरी 8 जीबी होगी और डिस्प्ले साइज 4.5 इंच होगा. नए वर्जन में 5 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा और यह एलईडी फ्लैश से युक्त होगा, जबकि फ्रंट कैमरा वीजीए होगा.
फोन के अन्य दूसरे फीचर्स में 3जी, 2जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ के साथ ही 2100 mah की बैटरी होगी, जिस पर 8 घंटे तक वीडियो चलाया जा सकेगा. हालांकि अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अनुमान है कि नए वर्जन की कीमत भारत में 20,000 रुपये से कम होगी.

क्या फीचर्स हैं मौजूदा S3 में
बाजार में अभी मौजूद गैलेक्सी S3 की कीमत भारत में 23,000 रुपये के करीब है. इस फोन में 1.4 ghz का क्वाडकोर प्रोसेसर है और यह 8.6 मिमी पतला है. फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.9 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. डिस्प्ले साइज 4.8 इंच है जबकि इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है.