सस्ते स्मार्टफोन बाजार से मिल रही कड़ी टक्कर के बीच मशहूर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एप्पल ने अब iPhone 5C की कीमतें घटा दी हैं. कंपनी ने इसके लिए फोन के इंटरनल स्टोरेज क्षमता को घटा दिया है. आठ जीबी क्षमता वाला iPhone 5C यूरोप में बिकने भी लगा है. यूरोप में यह फोन 16 जीबी क्षमता वाले फोन की तुलना में करीब 40 पाउंड (4000 रुपये) सस्ता मिल रहा है. कंपनी ने हाल ही iPhone 4S की कीमत में भी कमी की है.
इससे पहले, जर्मन वेबसाइट एंगैजेट ने एक जर्मन टेलीकॉम ऑपेरटर कंपनी के लीक हुए ईमेल के हवाले से खबर दी कि एप्पल अब iPhone 5C के 16 जीबी वर्जन के मुकाबले में 8 जीबी वर्जन लॉन्च करने का मन बना रही है और इस तरह कंपनी फोन की कीमत में 60 यूरो यानी लगभग 5,100 रुपये की कमी करेगी.
वेबसाइट के अनुसार, एप्पल ने नए वर्जन के लिए डिब्बे बनवाने का काम भी शुरू कर दिया है जिस पर 8 जीबी लिखा हुआ है.
एप्पल ने नवंबर 2013 में दीवाली के मौके पर आईफोन 5 एस के साथ आईफोन 5 सी लॉन्च किया था. आईफोन 5 सी की कीमत 41 हजार 900 रुपये रखी गई थी. फरवरी में कीमतों में कटौती के बाद अब इसका 16 जीबी का आईफोन करीब 37 हजार 500 रुपये में बिक रहा है.

7.1 iOS से निराश हैं iPhone यूजर्स
गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही iPhone और iPad के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS का अपडेट 7.1 रिलीज किया है, जिसे लेकर यूजर्स में खासी निराशा है. इससे कंपनी की साख को बट्टा लगा है, वहीं बाजार में iPhone 5C की बिक्री भी एंड्रॉयड फोन को चुनौती नहीं दे सकी.
कैसा है मौजूदा iPhone 5C
मौजूदा iPhone 5C को कंपनी ने अपने दूसरे प्रोडक्ट के मुकाबले कम कीमत में ग्राहकों के लिए उतारा था. इसके लिए फोन की बॉडी प्लास्टिक की बनाई गई और इसे अलग-अलग रंगों में भी लॉन्च किया गया, लेकिन बात नहीं बनी. फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है और मौजूदा 16 जीबी मॉडल की कीमत लगभग 40 हजार रुपये है.
कंपनी आगामी दो-तीन दिनों में नए मॉडल और इसकी कीमत के बारे में आधिकारिक घोषणा कर सकती है.