scorecardresearch
 

16 अक्टूबर को एप्‍पल पेश करेगी आईपैड और मैक

काफी अफवाहों के बाद एप्पल ने अपने आईपैड एयर के विधिवत लॉन्च तिथि की घोषणा की है.

Advertisement
X
एप्पल
एप्पल

काफी अफवाहों के बाद एप्पल ने अपने आईपैड एयर के विधिवत लॉन्च तिथि की घोषणा की है.

समझा जाता है कि एप्पल इस बार अपने पुराने आईपैड एयर और आईपैड मिनी को उतारेगी और मैक का नया मॉडल पेश करेगी. मैक कंप्यूटर्स एप्पल के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.

समझा जाता है कि नया आईपैड एयर पहले वाले की तुलना में कहीं पतला होगा, इसके लिए वह म्यूट बटन को हटा देगी. इसमें एक नया प्रोसेसर A8 होगा, साथ ही इसमें नया एम8 चिप भी होगा. यह टच उपकरण होगा और शायद गोल्ड कलर में होगा. नए आईपैड मिनी में वो तमाम फीचर्स होंगे, जो पहले वाले में है.

इसके अलावा एप्पल नया ऑपरेटिंग सिस्टम एक्स योसमाइट भी उतारेगी जो नए मैकबुक्स, आईमैक्स और मैक मिनी में होगा.

16 अक्टूबर का समारोह कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में होगा. एप्पल का यह बड़ा इवेंट टाउन हॉल आडिटोरियम में होगा. भारतीय समायनुसार रात साढे़ दस बजे यह कार्यक्रम शुरू होगा.

Advertisement
Advertisement