scorecardresearch
 

2015 में एप्पल ला सकता है 12.2 इंच स्क्रीन का iPad

एप्पल के गैजेट्स की लोगों के बीच दीवानगी जगजाहिर है. IPhone 6 और Iphone 6 Plus की अपार सफलता के बाद ऐसी खबरें आ रही थी कि एप्पल 12.9 इंच का iPad पर काम कर रही है. इन सब के बीच जापान की मैगजीन मैक-फन की रिपोर्ट ने खबर दी है कि एप्पल अगले साल 2015 में अप्रैल से जून के बीच 12.2 इंच का iPad लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

एप्पल के गैजेट्स की लोगों के बीच दीवानगी जगजाहिर है. IPhone 6 और Iphone 6 Plus की अपार सफलता के बाद ऐसी खबरें आ रही थी कि एप्पल 12.9 इंच का iPad पर काम कर रही है. इन सब के बीच जापान की मैगजीन मैक-फन की रिपोर्ट ने खबर दी है कि एप्पल अगले साल 2015 में अप्रैल से जून के बीच 12.2 इंच का iPad लॉन्च कर सकती है.

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मैक-फन' मैगजीन ने एप्पल iPad Air Plus की ड्राइंग्स पब्लिश की हैं. इस मैगजीन में बताया गया है कि एप्पल का यह नया iPad A-9 प्रोसेसर से लैस होगा. इसके साथ ही इसमें चार स्पीकर भी होंगे.

गौरतलब है कि 'मैक-फन' वही मैगजीन है, जिसने एप्पल iPhone 6 और iPhone 6 Plus के लॉन्च होने से पहले बिल्कुल सही तस्वीरें पब्लिश की थी.

Advertisement
Advertisement