scorecardresearch
 

एयरटेल पर रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच डेटा यूज करने पर 50% का डिस्काउंट, Wynk हुआ फ्री

स्वदेशी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए डेटा कैशबैक और डेटा शेयर सहित डेटा लाभ जैसी सुविधा शुरू की है. फिलहाल यह ऑफर सिर्फ प्रीपेड कस्टमर्स को दिया गया है पर अगले कुछ दिनों में इसे पोस्टपेड के लिए भी लागू किया जाएगा.

Advertisement
X
Wynk एप से फ्री में डाउनलोड किया जा सकेगा म्यूजिक
Wynk एप से फ्री में डाउनलोड किया जा सकेगा म्यूजिक

स्वदेशी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए डेटा कैशबैक और डेटा शेयर सहित डेटा लाभ जैसी सुविधा शुरू की है. फिलहाल यह ऑफर सिर्फ प्रीपेड कस्टमर्स को दिया गया है पर अगले कुछ दिनों में इसे पोस्टपेड के लिए भी लागू किया जाएगा.

क्या है ऑफर

भारती एयरटेल के कंज्यूमर बिजनेस निदेशक श्रीणि गोपालन ने कहा, 'एयरटेल मोबाइल के ग्राहक अब रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक इस्तेमाल किए गए 2G, 3G और 4G डेटा का 50 फीसदी डेटा कैशबैक के रूप में रोजाना पा सकते हैं.'

यह भी पढ़ें: एयरटेल 4G चैलेंज वाले ऐड को नोटिस

कैसे पाएं इस ऑफर का लाभ

अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो अपने मोबाइल फोन से 5555 डायल कर इस ऑफर के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

एयरटेल का म्यूजिक एप Wynk हुआ फ्री
इसके अलावा कंपनी ने अपने म्यूजिक एप Wynk को फ्री कर दिया है. अब इस एप से अनलिमिटेड गाने और एक महीने में 5 फ्री फिल्म डाउनलोड किया जा सकता है. गौरतलब है कि दूसरे म्यूजिक एप जैसे Saavan और Gaana.com म्यूजिक डाउनलोड करने के लिए पैसे लेते हैं.  

Wynk एप को फ्री करने के मुद्दे पर कंपनी का मानना है कि इस पहल से म्यूजिक की पाइरेसी पर लगाम लगाने के लिए हमने Wynk में अनलिमिटेड फ्री गाने डाउनलोड करने की सुविधा दी है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement