साल 2021 में शाओमी तीन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकता है. डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसलटेंट्स (DSCC) के सीईओ रॉस यंग ने इस कथित डेवलपमेंट के बारे में ट्विटर के जरिए जानकारी दी है.
पहले भी ये जानकारी मिली थी कि शाओमी एक फोल्डेबल फोन लाने की तैयारी में है. उम्मीद की जा रही है कि ओप्पो और सैमसंग जैसी कंपनियां भी फोल्डेबल स्मार्टफोन्स पर काम कर रही हैं. एक और ट्वीट में यंग ने ये भी कहा कि सैमसंग Galaxy Fold 3 में छोटा मेन डिस्प्ले और कवर डिस्प्ले होगा.
यंग के ट्वीट के मुताबिक, बाजार में आने वाला अगला फोल्डेबल स्मार्टफोन शाओमी की तरफ से आ सकता है. साल 2021 में शाओमी बाजार में तीन नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स उतार सकता है. इन्हें तीन डिजाइन टाइप्स- आउट फोल्डिंग, इन-फोल्डिंग और क्लैमशेल में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, यंग ने ये जानकारी नहीं दी है कि कौन सा मॉडल पहले लॉन्च किया जाएगा.
इस साल की शुरुआत में एक रिपोर्ट आई थी कि शाओमी ने एक क्लैमशेल टाइप फोन के फोल्डेबल OLED पैनल्स के लिए सैमसंग डिस्प्ले और LG डिस्प्ले को ऑर्डर भी दिया है.
एक और ट्वीट में यंग ने ये हिंट दिया है कि सैमसंग चर्चित Galaxy Z Fold 3 (फाइनल नाम नहीं) को Galaxy Z Fold 2 की तुलना में छोटे डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकता है.