Vivo V21 5G के नए नियॉन स्पार्क कलर वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस फोन को इस साल अप्रैल में पेश किया था. तब इसे डस्क ब्लू, सनसेट डैजल और आर्कटिक वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया था. ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है. लेकिन, नियॉन स्पार्क कलर ऑप्शन केवल एक वेरिएंट में मिलेगा. आपको बता दें नए कलर ऑप्शन में भी फोन के स्पेसिफिकेशन्स बाकी कलर ऑप्शन जैसे ही मिलेंगे.
Vivo V21 5G Neo Spark कलर वेरिएंट को ग्राहक सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट में खरीद पाएंगे. इसकी कीमत 29,990 रुपये है. ये फोन 8GB + 256GB वेरिएंट में भी आता है, जिसकी कीमत 32,990 रुपये है. ग्राहक फोन को वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन, पेटीएम, टाटा क्लिक और मेनलाइन रिटेल पार्टनर्स से खरीद पाएंगे.
Vivo V21 5G Neo Spark के लॉन्च ऑफर्स
फ्लिपकार्ट से फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को Kotak बैंक कार्ड्स पर 1,250 रुपये तक की छूट मिलेगी. वहीं, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा. इसी तरह कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर ग्राहकों को ICICI और Kotak बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 2,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. साथ ही ग्राहकों को 10,000 रुपये तक जियो बेनिफिट्स भी मिलेंगे. ग्राहकों को इसके अलावा भी कुछ और ऑफर्स मिलेंगे.
Vivo V21 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में FHD+ रेजोल्यूशन, 800 nits पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.44-इंच E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड FunTouch OS 11.1 पर चलता है.
इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 44MP कैमरा मिलता है.